लखनऊ, मई 30 -- लखनऊ, संवाददाता। सुशांत गोल्फ सिटी अलकनंदा एक्लेव के पास बुधवार रात कार टकराने को लेकर विवाद हुआ। झगड़े के दौरान कार सवार युवकों ने दूसरी कार के मालिक और ड्राइवर के साथ मारपीट की। आरोपित तीन हजार रुपये और चेन भी लूट ले गए। आलमबाग स्नेहनगर निवासी अवधेश दुबे के मुताबिक बुधवार रात वह ड्राइवर के साथ सुशांत गोल्फ सिटी गए थे। रात करीब 11 बजे वापस आते वक्त अलकनंदा एक्लेव के पा अवधेश के ड्राइवर की तबीयत बिगड़ गई। वह कार चलाने में असमर्थ था। इसलिए परिचित विनीत तिवारी को कॉल कर बुलाया। अवधेश के मुताबिक सड़क किनारे कार खड़ी कर वह दोस्त का इंतजार कर रहे थे। इस बीच बैक हो रही ऑल्टो कार के ड्राइवर ने अवधेश की कार में टक्कर मार दी। जिसका विरोध करने पर कार सवार चार लोगों ने हमला कर दिया। पीड़ित के मुताबिक मारपीट करने के दौरान ही आरोपितों न...