लखनऊ, जुलाई 20 -- मोहनलालगंज। न्यू जेल रोड पर शनिवार देर शाम गनेशखेड़ा के पास आमने-सामने दो कारों में टक्कर के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से रिपोर्ट दर्ज करने के साथ पांच लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है। रायभानखेड़ा निवासी राजन सिंह ठाकुर उर्फ कुंवर सिंह व हरिहरपुर निलमथा के विवेक त्रिपाठी की कार गणेश खेड़ा के सामने आमने-सामने टकरा गई थी। जिससे दोनों कारों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। दोनों पक्षों में मारपीट के बाद एक पक्ष ने बचने के लिए फायरिंग भी की थी। पुलिस ने राजन सिंह की तहरीर पर विवेक त्रिपाठी व दो अज्ञात तथा विवेक त्रिपाठी की तहरीर पर कुंवर सिंह व अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने एक पक्ष से कुंवर सिंह, भूपेन्द्र सिंह व दूसरे पक्ष से विवेक त्रिपाठी, आगम मिश्रा व अनुज मिश्रा के खिलाफ शांति ...