पीलीभीत, जून 30 -- पीलीभीत, संवाददाता। दरोगा की कार से कार टकराने के बाद कार सवारों ने दरोगा से अभद्रता शुरू कर दी। खुद को करणी सेना का पदाधिकारी बताकर टाइगर तिराहे पर हंगामा होने की सूचना पर थाना सुनगढ़ी की पुलिस पहुंची। हालांकि तब तक आरोपी कार छोड़कर भाग निकले। कार को कब्जे में लेकर जानकारियां जुटाई जा रही हैं। थाना सुनगढ़ी में तैनात उप निरीक्षक कृष्ण पाल सिंह कार से जहानाबाद से पीलीभीत आ रहे थे। जहानाबाद क्षेत्र के जेएमबी चौराहे के पास पहुंचे तो पीलीभीत की ओर से जा रही एक कार से उनकी कार टकरा गई। इसके बाद वे पीलीभीत की ओर आ गए। कार चालक पीछा करते हुए सुनगढ़ी क्षेत्र के टाइगर तिराहे पर आए और ओवरटेक करके रोक लिया। कार सवार तीन युवकों ने खुद को करणी सेना का पदाधिकारी बताते हुए दरोगा से अभद्रता करना शुरू कर दी। सूचना मिलने पर जब तक थाना सु...