नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स इंडस्ट्री में अब दो पहिए के साथ तीन पहिए और चार पहिए वाले भी कई मॉडल आ चुके हैं। ये ना सिर्फ राइडर के लिए पूरी तरह कम्फर्ट होते हैं, बल्कि इन पर कोई भी आसानी से राइडिंग कर सकता है। इस लिस्ट में एक नाम पेव हाईराइडर (PEV highrider) का नाम भी शामिल है। इस स्कूटर की खास बात ये है कि इसमें किसी कार की तरह चार व्हील मिलते हैं। जिससे इसे बैलेंस करने की टेंशन पूरी तरह खत्म हो जाती है। इतना ही नहीं, इसमें कार की तरह कम्फर्टेबल सीट, लेग रूम, बूट स्पेस जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। कुल मिलाकर ये 2 पैसेंजर वाली कार की तरह है। पेव हाईराइडर इलेक्ट्रिक के स्पेसिफिकेशंसइस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 600 वाट बैटरी पैक कैपेसिटी का ऑप्शन मिलता है। हाईराइडर इलेक्ट्रिक स्कूटर दो प्रकार के बैटरी ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें लिथ...