प्रयागराज, दिसम्बर 25 -- छात्रों के कार जुलूस निकालने और खतरनाक स्टंट करने के मामले का पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए जार्जटाउन थाने में मुकदमा दर्ज किया है। मामले में दो कारों को सीज भी किया गया है। पुलिस ने बिना अनुमति अवैध तरीके से वाहनों का जुलूस निकालने और केपी कॉलेज मैदान में कारों से स्टंट करने को गंभीरता से लेते हुए यह कार्रवाई की है। उल्लेखनीय है कि लगभग एक सप्ताह पूर्व छात्रों के एक समूह ने पहले केपी कॉलेज मैदान में कारों से स्टंट किया और बाद में लंबा जुलूस निकाला था। नगर क्षेत्र के कई मोहल्लों से गुजरा यह जुलूस लोगों में चर्चा का विषय बना था और इससे जुड़े वीडियो भी 23 दिसंबर को सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। पुलिस ने दो कार को भी सीज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...