नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। द्वारका जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने कार चोरी के एक मामले में 1,200 किलोमीटर की खोजबीन के बाद आरोपी 30 वर्षीय चंदन को बिहार के वैशाली से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथी आमिर के साथ बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध शराब पहुंचाने के लिए दिल्ली से चोरी की गाड़ी का इस्तेमाल करने की साजिश रची थी। पुलिस ने चंदन को दबोचकर उसके पास से चोरी की कार भी बरामद कर ली है। डीसीपी अंकित सिंह के अनुसार, 27 सितंबर को द्वारका सेक्टर-23 थाने में कार चोरी की शिकायत दर्ज हुई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दो युवक उसकी कार में बैठे और द्वारका छोड़ने की बात कही, लेकिन रास्ते में उसने चालक पर हमला कर कार लूट ली। मामले की जांच एसीपी ऑपरेशन रामअवतार सिंह की निगरानी में स्पेशल स्ट...