रुडकी, जुलाई 19 -- गंगनहर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को कार चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसे कोर्ट के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि एक जुलाई को पनियाला तिराहे से लाठरदेवा जाने वाले रास्ते पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को देखकर एक व्यक्ति कार को छोड़कर फरार हो गया। जांच के दौरान पता चला था कि यह कार युवक ने चोरी की थी। इसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। शनिवार को पुलिस ने आरोपी देवांश रावत निवासी गढवाल सभा सुभाषनगर कोतवाली गंगनहर रुड़की को आजादनगर चौक पर डेयरी के सामने से गिरफ्तार कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...