बोकारो, सितम्बर 28 -- धनबाद टाटा हाईवे में चिरचास थाना क्षेत्र के तलगड़िया मोड़ से कार चोरी कर भाग रहे दो अपराधियों को पुलिस ने गिरिडीह के डुमरी व पीरटांड़ से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नीतीश कुमार व प्रवेश मांझी के पास से चकमा देकर चोरी किए गए कार संख्या जेएच02यू 9899 बरामद किया है, साथ ही चोरी की घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त कार संख्या बीआर21पी4161 भी बरामद किया गया है। दोनों गिरफ्तार अपराधी बिहार के जमुई जिला का मूल निवासी हैं, जिन्हें कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। एसपी हरविंदर सिंह ने शनिवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में चास एसडीपीओ व थाना प्रभारी चंदन दुबे के साथ इसकी जानकारी दी। थानेदार ने बताया कि कार मालिक बिट्टू कुमार ने ओएलएक्स पर बिक्री के लिए अपने कर का हुलिया डाला रखा था। आरोपियों ने क...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.