गुड़गांव, सितम्बर 24 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस ने एक कार चालक के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल फोन छीनने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान 21 वर्षीय केशव और 22 वर्षीय गौरव (22) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई एक स्कूटी व एक बाइक बरामद की है। हॉर्न बजाने पर हुआ था विवाद 20 सितंबर की रात डीएलएफ फेज-2 इलाके में हुई, जब फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति अपनी कार से घर जा रहा था। एमजी मेट्रो स्टेशन के पास ट्रैफिक जाम के दौरान जब उसने हॉर्न बजाया, तो एक स्कूटी सवार युवक केशव ने उससे झगड़ा शुरू कर दिया। पहले तो उसने सामान्य बातचीत की, लेकिन बाद में उसने अपने दो अन्य साथियों को बुला लिया। कुछ देर बाद, एक बाइक पर सवार ह...