रुद्रपुर, जून 29 -- रुद्रपुर, संवाददाता। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में शनिवार को एक कार चालक पर पुलिसकर्मी से बीच सड़क पर गाली-गलौज कर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। पुलिसकर्मी ने थाने में तहरीर देकर कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। विजेन्द्र सिंह पुत्र दान सिंह निवासी पुलिस लाइन ने तहरीर में बताया कि शनिवार दोपहर करीब 2:45 बजे ड्यूटी की वर्दी लेकर डीडी चौक की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीएसी गेट के सामने एक चालक बीच सड़क में कार मोड़ रहा था। उनकी बाइक कार से लगभग एक मीटर दूर रुक गई, इसके बावजूद कार चालक ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब विरोध किया तो चालक ने कार किनारे खड़ी कर फिर से अभद्रता की और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उनके बायें हाथ के अंगूठे और सिर में चोट आई है। पुलिसकर्मी ने कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की ...