गाज़ियाबाद, अप्रैल 29 -- लोनी। थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र की इंद्रापुरी कॉलोनी में सोमवार को कार चालक ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी चालक व उसके साथ बैठा युवक घायल हो गया। घटना के बाद चालक कार समेत फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर चालक की तलाश में जुटी है। थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र की इंद्रापुरी कॉलोनी में रहने वाले देवेंद्र ने बताया कि वह अपने मकान मालिक की स्कूटी पर उनके साथ घर का सामान लेने के लिए जा रहे थे। जब वह शांति नगर कॉलोनी के गेट के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे दोनों को काफी चोट आई। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया। राहगीरों ने पास के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। उपचार के बाद चिकित्सक ने छुट्टी दे दी। उन्होंने पुलिस से मामले की शिकायत कर फ...