नई दिल्ली, मई 29 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। जनकपुरी इलाके में बुधवार तड़के तकरीबन 3:30 बजे पार्टी से नशे की हालत में लौट रहे एक कार चालक ने साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे झुग्गी में सो रहे लोगों को रौंद दिया। दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि गुरुवार तड़के सूचना मिली कि नशे में धुत एक युवक ने अपनी कार एक झुग्गी में घुसा दी है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो पता चला कि हादसे में घायल पांच लोगों को स्थानीय निवासियों ने डीडीयू अस्पताल में भर्ती करा दिया है। पुलिस अस्पताल पहुंची, तो पता चला कि घायलों में शामिल उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के रहने वाले 35 वर्षीय...