नोएडा, जनवरी 19 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट में किसान चौक पर विपरीत दिशा से आ रही कार ने यातायात संचालन कर रही महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी। हादसे में महिला का पैर टूट गया। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है। बिसरख कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रैफिक पुलिस में तैनात महिला हेड कांस्टेबल प्रियंका ने मुकदमा दर्ज कराया है। महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि वह किसान चौक पर 17 जनवरी को यातायात ड्यूटी पर तैनात थी। वह पर्थला से तिगरी की तरफ जाने वाले मार्ग पर यातायात संचालित कर रही थी। उसी समय गलत दिशा में आ रहे एक कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं और उनका दाहिना पैर टूट गया। इस बीच उन्हें नजदीक के एक ...