वाराणसी, जून 23 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के दुद्धी कस्बे में सड़क पर पैदल जा रहे एक ही परिवार के पांच लोगों को कार चालक ने धक्का मार दिया, जिससे वे घायल हो गए। परिवार के सभी लोग शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहे थे। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा निवासी 55 वर्षीय ग्लेडिस मसीह पत्नी जयवंत मसीह, 28 वर्षीय श्वेता मसीह पुत्री जयवंत मसीह, 30 वर्षीय अर्चना दास पत्नी अमित दास, 13 वर्षीय अनुष्का दास पुत्री अमित दास सभी निवासी मलदेवा तथा 25 वर्षीय राहुल मसीह पुत्र गुड्डू मसीह निवासी वार्ड 11 दुद्धी कस्बे में स्थित एक मैरिज हाल से शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे। सभी पैदल ही सड़क के किनारे से चल रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक कार चालक ने उन्हें धक्का मार दिया। इससे पांचों घायल हो गए। घटना के बाद राहगीरों ने तत्का...