कौशाम्बी, अगस्त 14 -- मंझनपुर, संवाददाता। कड़ा धाम थाना क्षेत्र के शरीफाबाद मजरा सौरई बुजुर्ग निवासी संजय कुमार सोनकर ने बताया कि 20 जून को उसकी मां गीता देवी व सास ज्ञानमती निवासी देवीगंज ई-रिक्शा से प्रतापगढ़ के मानिकपुर जा रही थीं। कड़ा धाम में नए थाने के पास विपरीत दिशा से आई कार ने खड़े ई-रिक्शा में टक्कर मार दी थी। पीड़ित के मुताबिक हादसे में उसकी मां और सास को गंभीर चोटें आई थीं। दूसरे दिन एसआरएन प्रयागराज में मां की मौत हो गई थी। आरोपी कार चालक ने घटना वाले दिन ही 18 हजार रुपया दिया था। कहा था कि इलाज में आगे आने वाला पूरा खर्च देगा। अब वह रुपया देने में आनाकानी कर रहा है। रुपये मांगने पर गाली-गलौज करते हुए धमकी देता है। पीड़ित ने बुधवार को इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...