गिरडीह, मई 4 -- खोरीमहुआ। खोरीमहुआ-जमुआ मुख्य मार्ग स्थित हीरोडीह थाना क्षेत्र के करिहारी ग्राम में रविवार सुबह करीब 09 बजे अनियंत्रित कार की ठोकर से टोटो पलट गई। जिसमें सवार एक महिला मामूली रूप से घायल हो गयी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि घोड़थम्बा निवासी मोईनुद्दीन अंसारी अपनी पत्नी के साथ अपने ही टोटो से गिरिडीह के तेलोडीह अपनी ससुराल फर्नीचर की सामग्री लेकर जा रहे थे। इसी क्रम में हीरोडीह थाना क्षेत्र के चिरुडीह निवासी कलीम अंसारी अपनी कार जेएच 10 सीएस 7469 को लेकर खोरीमहुआ से अपने घर चिरुडीह जा रहे थे। इसी क्रम में टोटो से टकरा गई जिससे टोटो सड़क पर ही पलट गई। जिसमें बैठी महिला के पैर में मामूली चोट आयी है। वही घटना को देख अगल-बगल के लोग दौड़कर स्थल पर पहुंचे और टोटो को सीधा कर टोटो में बैठी महिला को निकाला। वहीं ठोकर मारकर भाग र...