नोएडा, अप्रैल 17 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-121 क्षेत्र में कार में टक्कर मारना स्कूटी सवार को भारी पड़ गया। कार सवार ने बीच सड़क पर स्कूटी सवार की चप्पल और थप्पड़ से पिटाई कर दी। गुरुवार को वीडियो वायरल होने पर फेज-3 पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर 26 सेकेंड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पोस्ट करने वाले का दावा है कि घटना सेक्टर-121 क्षेत्र में बुधवार रात की है। लोग अपने-अपने कार्यालय से घर लौट रहे थे। सड़क पर अत्यधिक वाहन होने के चलते गति बेहद धीमी थी। वाहन सड़क पर रेंग रहे थे। इसी दौरान एक स्कूटी आगे चल रही कार से छू गई। आरोप है कि इस पर कार चालक ने स्कूटी रोक ली। उसने स्कूटी चालक से गाली-गलौज कर चप्पल उतार ली और स्कूटी चालक की पिटाई कर दी। कार चालक का इतने पर भी गुस्सा ठंडा नहीं हुआ तो ह...