रामपुर, जून 8 -- शहजादनगर थाना क्षेत्र के ककरौआ गांव निवासी ई- रिक्शा चालक दिव्यांग आशिफ ई- रिक्शा चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता है। शनिवार को रोज की तरह ही मजदूरी करने निकला था। ई- रिक्शा जैसे ही शनिवार शाम चार बजे थाना क्षेत्र के एक कार शोरूम के सामने पहुंची तो पीछे से आ रहे कार ने टक्कर मार दी। कार में शाहजहांपुर जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला तारों बाली बगिया निवासी सुबोध अपने परिवार के साथ सवार थे। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई। शहजादनगर थानाध्यक्ष हरेंद्र यादव ने बताया घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...