औरैया, नवम्बर 15 -- गुड़गांव में कार चलाकर परिवार का पालन-पोषण करने वाला गाजीपुर गांव का एक युवक शुक्रवार की रात रहस्यमय हालात में आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह ग्रामीणों की नजर पड़ने पर घटना का खुलासा हुआ। जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गाजीपुर गांव निवासी 35 वर्षीय लवकुश पुत्र गौरी शंकर गुड़गांव में रहकर कार चलाता था। घरवालों ने बताया कि दीपावली पर उसकी पत्नी मुस्कान अपने दो बच्चों के साथ मायके बिहार गई हुई है। लवकुश गुरुवार को ही घर लौटा था। शुक्रवार को रात में परिवार के साथ खाना खाने के बाद सभी लोग सोने चले गए। देर रात वह अकेले ही खेतों की ओर चला गया। ग्रामीणों के अनुसार सुबह खेतों की ओर गए कुछ लोगों ने लवकुश को आम के पेड़ से कपड़े के फंदे से लटका द...