शामली, नवम्बर 12 -- देर रात्रि शहर के विजय चौक के निकट एक कार चालक को बचाने के प्रयास में ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। हादस में कार चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि चालक घायल हो गया। सूचना पाकर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी शामली भर्ती कराया गया। वही रात्रि में आवागमन बंद होने के कारण भीषण जाम लग गया, जिसके बाद जेसीबी मशीन की मदद से ट्रक को रास्ते से हटाया गया। मंगलवार देर रात्रि जनपद मुजफ्फरनगर के मुकंदपुर निवासी अमित पुत्र उदयवीर अपनी कार में सवार होकर करनाल की ओर से आ रहा था। बताया जाता है कि जब वह शहर के विजय चौक पर पहुंचा तो इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक चालक की लाईट तेज होने के कारण उसको रास्ता दिखाई नही दिया और अचानक ट्रक के सामने आ गया। जिस कारण ट्रक चालक का संतुलन बिगड गया और ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक ...