नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- नई दिल्ली, व.सं.। भोगल इलाके में कार चालक की हत्या और लूटपाट के मामले में हजरत निजामुद्दीन थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी इमरान उर्फ पनवाड़ी और तीन नाबालिगों को पकड़ लिया है। पुलिस ने मृतक कुलदीप की कार, वारदात में इस्तेमाल चाकू और खून से सने कपड़े बरामद किए हैं। पूछताछ में इमरान ने बताया कि जन्मदिन की पार्टी के बाद 2 दिसंबर की रात वह साथियों के साथ घूमने निकला था। इसी दौरान पीड़ित की कार छूने पर विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपियों ने लूटपाट कर कुलदीप की हत्या कर दी। डीसीपी डॉ. हेमंत तिवारी के अनुसार, 27 वर्षीय कुलदीप सराय काले खां में परिवार के साथ रहता था और टैक्सी चलाता था। तीन दिसंबर की सुबह बारापुला फ्लाईओवर के नीचे शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में मृतक की पहचान कुलदीप के रूप में हुई। परिवार ने बताया क...