गाज़ियाबाद, अक्टूबर 12 -- लोनी, संवाददाता। थाना क्षेत्र की गली में साइकिल चला रही मासूम कार चालक की लापरवाही से घायल हो गई। इलाज के दौरान पीड़िता के पैर में पांच टांके आए हैं। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। लोनी थाना क्षेत्र की रूपनगर कॉलोनी में रहने वाले आशिफ की भतीजी नमरा दस सितंबर को शाम करीब आठ बजे घर के बाहर गली में साइकिल चला रही थी। उन्होंने बताया कि पड़ोस में रहने वाला अब्दुल मलिक अपनी कार से वहां पहुंचा। आरोप है कि जब मासूम कार के पास से गुजरने लगी तो चालक ने कार का गेट खोल दिया, जिससे वह साइकिल समेत रोड पर जा गिरी और बेहोश हो गई। उसके पैर में चोट लग गई। गली में खेल रहे अन्य बच्चों के शोर मचाने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान उसके पैर में पांच टांके ...