एटा, जून 8 -- यूपी के एटा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां शमसाबाद के गांव मुरैठी से एटा आते समय कार चलाते समय व्यक्ति को हार्ट अटैक आ गया। गनीमत रही कि कार हादसे का शिकार नहीं हुई। चचेरे भाई ने उसको गंभीर हालत में मेडिकल कालेज इमरजेंसी में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान कार सवार व्यक्ति की मौत हो गई। शमशाबाद के गांव मुरैठी निवासी अंकित कुमार ने बताया कि उसके चचेरे भाई 38 वर्षीय मानवेन्द्र को कार चलाते समय हार्ट अटैक पड़ गया। अटैक पड़ने के समय कार में पत्नी एवं बच्चों के अलावा वह भी साथ में था। गनीमत रही कि कार को समय रहते रोक लिया गया। नहीं तो हादसा भयावह सकता था। हालत गंभीर होने पर वह उनको लेकर रविवार सुबह 5.40 बजे मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी लेकर पहुंचा। जहां चिकित्सक ने उसके भाई को उपचार दिया। उपचार के दौरान काफी प्रयास करने के...