नई दिल्ली, मई 30 -- कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने मामूली बात पर दूसरे व्यक्ति की अंगुली काट ली। यह घटना उस समय हुई जब मगदी रोड निवासी जयंत शेखर अपनी पत्नी पार्वती और सास के साथ डिनर करके घर लौट रहे थे। रात करीब 9 बजे वह लुलु मॉल अंडरपास के पास सिग्नल पर रुककर मोड़ लेने के इंतजार में थे। इस दौरान उनकी कार से अनजाने में बारिश का पानी दूसरी गाड़ी पर छिटक गया। इसे लेकर सामने वाला व्यक्ति काफी भड़क गया और उसने जयंत पर हमला कर दिया। यह भी पढ़ें- प्रमोशन के लिए बॉस के साथ सोने को कहा; पति-ससुरालवालों पर महिला के गंभीर आरोप यह भी पढ़ें- अब हाईटेक होंगे राज्यसभा सांसद, स्मार्ट टीवी से लेकर स्मार्टवॉच तक से लैस होंगे जयंत शेखर ने कहा, 'सिग्नल पार करने के बाद मैंने देखा कि आई-20 कार मेरी गाड़ी क...