गाज़ियाबाद, नवम्बर 8 -- मोदीनगर। नगर की विश्वकर्मा कॉलोनी में कुत्ते पर कार चढ़ाने का मामला सामने आया है। पशु प्रेमी ने इस संबंध में मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। नगर की विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी बोबी पंवार ने बताया कि शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार कार ने कुत्ते पर कार चढ़ा दी और फरार हो गया। इस हादसे में कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई। कार चढ़ाने की घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस संबंध में मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...