उन्नाव, जून 30 -- सफीपुर। कार खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में युवकों ने महिला और उसके बेटों की जमकर पिटाई कर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू की। सफीपुर कस्बा के सरांय सूबेदार पश्चिमी मोहल्ला की रहने वाली शिवसागर की पत्नी द्रोपदी ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाले प्रेम नारायन के बेटे मोनू व जीतू ने उसके घर के सामने अपनी कार खड़ी कर दी। उसने रास्ता सकरा होने की बात कहकर कार खड़ी न करने की बात कही। जिस पर वह गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर लाठी से पिटाई कर दी। बचाने दौड़े बेटे सौरभ व सर्वेश को उसकी बहन मोहिनी व प्रेम नारायन ने मारापीटा और जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी सुब्रत त्रिपाठी ने बताया कि चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...