बांदा, अप्रैल 24 -- बांदा। संवाददाता नरैनी में युवक के अपहरण के मामले में कार खराब होने से शातिर अपहृत को छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ लूटपाट और अपहरण का मामला दर्ज किया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के दबिश दी जा रही है। दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत खरौंच गांव निवासी 20 वर्षीय सोमदत्त कुशवाहा बुधवार शाम अपने दोस्त शिवा के साथ नरैनी कस्बे आया था। अतर्रा मार्ग स्थित बंबा तालाब के पास से कार सवार उसे अगवा कर ले गए थे। उसके दोस्त ने बचाने का प्रयास किया तो उसके हाथ से मोबाइल खींचते हुए गिरा दिया था। कार सवार एक बाइक में टक्कर मार भागे थे। इससे बाइक सवार घायल हो गया था। कालिंजर-करतल रोड पर कार खराब होने पर अपहृर्ताओं ने युवक को मारपीटा। मोबाइल छीनकर उससे 35...