फिरोजाबाद, दिसम्बर 7 -- थाना बसई मोहम्मदुपर के मोहम्मदपुर बिहारीपुर निवासी रौबी कुमार का कहना है कि तीन दिसंबर की रात 11 बजे वह घर पर कार खड़ी कर रहा था। गांव के पंकज, वीनेश, सर्वेश, राहुल, बृजराज पहुंच गए तथा कार को कहीं दूसरी जगह पर खड़ी करने की बात कहते हुए गाली देना शुरू कर दिया। गाली देने से मना करने पर रौबी कुमार, उसके पिता रामसेवक एवं भाई आशीष से मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...