लखनऊ, दिसम्बर 6 -- काकोरी के रसूलपुर गांव में घर के सामने कार खड़ी करने को लेकर हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। एक दबंग युवक ने कथित रूप से कार पर तेल छिड़ककर आग लगा दी। देखते ही देखते कार जलकर पूरी तरह राख हो गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रसूलपुर निवासी अजीत पाल ने बताया कि गुरुवार शाम उनका भाई पंकज अपने साथी आकाश यादव के साथ आईआईएम रोड, यादव चौराहा के पास एक शादी समारोह में गया था। देर रात लौटने पर उन्होंने घर के बाहर एक कार खड़ी देखी, जिसमें अवधेश नामक युवक अपने एक मित्र के साथ बैठा था। पंकज ने उनसे कार हटाने को कहा, जिस पर दोनों गालीगलौज करते हुए कार को वहां से ले गए। इसके बाद पंकज अपनी कार खड़ी कर घर के अंदर चला गया। कुछ देर बाद परिवार के लोग बाहर निकले तो देखा कि पंकज की कार में तेल डालकर अवधेश ने...