प्रयागराज, अक्टूबर 12 -- धूमनगंज में कार खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। युवक ने पुलिस को तहरीर दी है। उसने घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा है। मुंडेरा चुंगी निवासी सिद्धार्थ केसरवानी का रविवार को कार खड़ी करने को लेकर पड़ोस के एक लड़के से विवाद हो गया। वह पड़ोसी लड़के से बात कर रहे थे तभी उसके पक्ष से लगभग आधा दर्जन लोग आए और मारपीट करने लगे। पास में लगे सीसीटीवी कैमरे की वीडियो में साफ दिख रहा है कि आधा दर्जन से अधिक लोग घेरकर सिद्धार्थ को पीट रहे हैं। थाना प्रभारी अमरनाथ राय ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। युवक का मेडिकल कराने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...