नोएडा, दिसम्बर 9 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। तुगलपुर बाजार में सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करने को लेकर महिला के साथ बदसलूकी और लूटपाट करने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। ग्रेटर नोएडा की पार्श्वनाथ पनोरमा सोसाइटी में प्रिया सिंह अपने पति के साथ रहती हैं। महिला ने न्यायालय को बताया कि वह करीब एक साल पहले पति मिलिंद सौरभ के साथ कार में सवार होकर तुगलपुर के बाजार गई थीं। उनके पति सड़क किनारे कार खड़ी कर सब्जी खरीदने चले गए। वह खुद कार में बैठी थीं। इसी बीच एक व्यक्ति आया और शीशे पर हाथ मारकर चिल्लाने लगा। उसने कहा कि तुम्हें गाड़ी खड़ी करने की तमीज नहीं है। महिला कार से नीचे उतरी तो आरोपी गाली-गलौज कर धक्का-मुक्की करने लगा। इसके बाद आरोपी ने महिला के गले से सोने की चेन और मोबाइल छीन लिया। पीड़...