कौशाम्बी, जुलाई 31 -- मंझनपुर, संवाददाता जिला मुख्यालय स्थित एआरटीओ कार्यालय के समीप बुधवार रात सीमेंट लदे बेकाबू टैंकर ने कार में टक्कर मार दी। अगले हिस्से में फंसी हुई कार को टैंकर करीब सौ मीटर तक घसीटकर ले गया। दर्दनाक हादसे में कार सवार कम्पाउंडर की मौत हो गई। जबकि, एक चिकित्सक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। कड़ा धाम थाना क्षेत्र के दुबाना गांव निवासी 20 वर्षीय मयंक दुबे पुत्र नवल किशोर सिराथू स्थित निजी अस्पताल में कम्पाउंडर थे। वहीं पइंसा के तुलसीपुर निवासी डॉ. रोहित कुमार प्राइवेट पैक्टिस करते हैं। बुधवार की रात दोनों किसी काम से कार से मंझनपुर जा रहे थे। रास्ते में कोर्रई और एआरटीओ ऑफिस के बीच तेज रफ्तार सीमेंट लदा टैंकर बेकाबू हो गया। अनियंत्रित टैंकर ने कार में विपरीत दिशा से टक्कर मार दी। ...