काशीपुर, नवम्बर 13 -- काशीपुर, संवाददाता। एक कार चालक ने सामने से आ रही कार को साइड देकर निकलने को कहा तो दूसरे कार चालक ने गंडासे से उसकी दाएं हाथ की अंगुली काट दी। आरोपी ने बीच-बचाव में आए कार चालक के परिजनों से भी मारपीट की। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। मोहल्ला जसपुर खुर्द स्थित रॉयल सिटी निवासी अजय अग्रवाल पुत्र स्व. एसके अग्रवाल ने आइटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा 12 नवंबर की सुबह उसका पुत्र उत्कर्ष अग्रवाल अपनी कार से कॉलोनी के गेट से अंदर की ओर आ रहा था। इसी समय सामने आ रही कार के कारण उसने अपनी कार साइड लगाकर कार चालक को निकलने को कहा। इस पर कार चालक हरजीत सिंह निवासी विला नं. 25, रॉयल सिटी कार से उतर कर आया और उसके पुत्र को गालियां देने लगा। उसने जान से मारने की धमकी देते हुए अपनी कार से ...