संभल, अगस्त 25 -- थाना बनियाठेर क्षेत्र के मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर रविवार दोपहर 1 बजे करीब कार को बचाने के प्रयास में लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। जिसमें दबकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। गांव करसरा निवासी सददाम अपने ट्रैक्टर ट्राली में लकड़ी भरकर चंदौसी से बिलारी की ओर जा रहा था। जब वह अकरोली नवीन चेक पोस्ट पर पहुंचा। इसी दौरान एक कार को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर खंदी में जाकर पलट गया। चालक सददाम ट्रैक्टर के नीचे दब गया और घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को चंदौसी अस्पताल भिजवाया और क्षतिग्रस्त हुए ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...