हल्द्वानी, अगस्त 2 -- हादसा टला: - गुरुवार देर रात पिरूमदारा के पास हुआ हादसा - रोडवेज बस में सवार 18 यात्रियों की जान हलक में रामनगर, संवाददाता। पीरूमदारा के पास देहरादून जा रही काठगोदाम डिपो की एक रोडवेज बस कार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क में ही पलट गई। इस दौरान कार के आगे का हिस्सा बस से टकरा गया। कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका निजी अस्पताल में उपचार जारी है। जबकि रोडवेज बस में सवार 18 लोगों की जान हलक में आ गई। जिन्हें दूसरी बस से बाद में गंतव्य को रवाना किया गया। गुरुवार देर रात करीब 12 बजे काठगोदाम डिपो की एक बस देहरादून के लिए रवाना हुई थी। बताया जा रहा है कि पीरूमदारा के पास रोडवेज बस एक कार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क में ही पलट गई। इस दौरान बस में चीख-पुकार मच गई। बस में सवार 1...