जौनपुर, मई 11 -- जंघई। जौनपुर स्थानीय जंघई बाजार के समीप भूलेंद्र गांव के पास शनिवार की देर रात साढ़े ग्यारह बजे अनियंत्रित ट्रक एक कार को टक्कर मारते हुए रोड के किनारे लगे 440 बोल्ट के खंभे से टकरा गया। धक्का इतना तेज था कि विद्युत पोल टूटकर गिर गया और बिजली की आपूर्ति लगभग तीन घंटे बाधित रही। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे जंघई चम्पापुर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पोल को सीधा व टूटे तारों को जोड़कर आपूर्ति बहाल की। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बताया जाता है की भूलेंद्र गांव के समीप यह हादसा हुआ और ट्रक दुर्गागंज की ओर से आ रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...