भदोही, जून 9 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के उगापुर नहर में रविवार को दर्शनार्थियों से भरी कार गिर पड़ी। हादसा एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में हुआ। सभी छह घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई में भर्ती कराया गया।प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि चौरी थाना क्षेत्र के भकोड़ा गांव निवासी 25 वर्षीय रवि शंकर प्रजापति, उनकी 22 वर्षीय पत्नी साधना, 20 वर्षीय लवकुश प्रजापति, 14 वर्षीय राहुल पुत्र संतोष प्रजापति, 14 वर्षीय सोनी पुत्री अशोक प्रजापति एक कार में सवार होकर विन्ध्याचल मिर्जापुर दर्शन करने जा रहे थे। थाना क्षेत्र के उगापुर नहर के पास सामने आए बाइक सवार 60 वर्षीय श्यामलाल बिंद निवासी समधाखास को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित हो गई। उसके बाद बाइक में धक्का मारते हुए नहर में जा गिरी। इस दौरान ...