मोतिहारी, जुलाई 22 -- सिकरहना। ढाका में रविवार की रात्रि कार को क्षतिग्रस्त करने, महिलाओं के साथ बुरा बर्ताव करने आदि के आरोप में दो व्यक्तियों को पकड़ा गया। जबकि एक भागने में सफल रहा। पकड़े गये व्यक्तियों में लहन ढाका निवासी सैफु इस्लाम व समसाद है। वहीं भागनेवाले में आफताब शामिल है। तीनों रात्रि में खलिहान में खड़े कार को खोलने का प्रयास किये, लेकिन जब कार नहीं खुला तो क्षतिग्रस्त कर दिया। वे लोग उनका कीमती लकड़ी चुरा कर ले गये। तीनों व्यक्तियों ने अन्य कई घरों में जाकर महिलाओं के साथ बुरा बर्ताव किया। इसकी सूचना 112 पुलिस को दी गयी तो पुलिस पहुंची और दो को पकड़ ली। शहाबुद्दीन ने कहा है कि तीनों आरोपी पूर्व में उन्हें उनके बेटे का अपहरण करने की धमकी दी थी। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर पकड़े गये दोनों आरोपी को न्या...