रामपुर, नवम्बर 19 -- सोमवार देर रात शाहबाद-बिलारी मार्ग पर धनोरा गांव के मोड़ के पास एक कार को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार महिला सहित एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजा, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार पट्टी फाजिलाबाद निवासी रोशन सिंह यादव अपनी पत्नी रेवती को दवाई दिलवाने कार से सैफनी के निजी अस्पताल आए थे। कार, उनका पुत्र रघुपति चला रहा था। बताया गया कि लौटते समय रात करीब 11 बजे धनोरा मोड़ के पास सामने से आए अज्ञात वाहन ने कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और तीनों घायल हो गए। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने कार का दरवाजा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी शाहबाद भेज...