शामली, दिसम्बर 28 -- नगर के मोहल्ला खेल निवासी इमरान ने बागपत जिले के गांव टिकरी निवासी मधु पर 21 हजार रुपये ठगने का आरोप लगाया है। इमरान ने बताया कि वरना कार का सौदा 9.80 लाख रुपये में तय हुआ था और एडवांस में 21 हजार रुपये दिए गए। बाद में पता चला कि कार पर पहले से लोन चल रहा है, जिस पर उसने सौदा रद्द कर दिया। मधु ने एडवांस राशि वापस करने से इनकार कर दिया। इमरान ने कांधला पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने कहा कि शिकायत पर जांच चल रही है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...