मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 28 -- मुजफ्पुरपुर/मीनापुर/हथौड़ी, हिटी.। रामपुरहरि थाना के धनुषी चौक पर तेज गति से कार से आ रहे सहिलाबल्ली पंचायत के मुखिया अंजनी कुमार साह को देखकर सड़क से नहीं हटने पर सोमवार की रात विवाद हो गया। इस दौरान मुखिया एवं उनके समर्थकों ने गोलीबारी व चाकूबाजी की। इसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। चाकू लगने से घायल विवेक कुमार उर्फ राजा की एसकेएमसीएच में मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, गोली लगने से जख्मी सोहन कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने घटना में नामजद आरोपित बनाए गए मुखिया अंजनी कुमार साह सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। घटनास्थल से एक गोली और एक खोखा भी जब्त किया गया है। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस टीम को तैनात किया गया है। साथ ही दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने की हिदायत दी ग...