बगहा, जुलाई 17 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। साइबर थाने की टीम ने पटना नंबर की एक कार के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी मंगलवार की शाम करीब 6.30 बजे साइबर थाना की पुलिस ने नगर के जनता सिनेमा चौक के समीप से की है। साइबर थाना में पुलिस के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे है। सूत्रों के अनुसार पुलिस को देर शाम गुप्त सूचना मिली कि पटना नंबर की एक कार पर सवार चार साइबर अपराधी जनता सिनेमा चौक से होकर गुजरने वाले है। सूचना के आधार पर साइबर और नगर थाने की पुलिस दो गाड़ियों से जनता सिनेमा चौक पर पहुंची। पुलिस टीम वहां छानबीन कर रही थी तभी स्टेशन चौक की तरफ़ से संदग्धि कार आती दिखाई दी। पुलिस टीम ने कार को रोका और उसने सवार चार युवकों को हिरासत में ले लिया। उसके बाद चारो को लेकर पुलिस टीम साइबर थाना चली गई। उन्हें साइबर ठगी के मामले...