हल्द्वानी, जून 14 -- हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में कार के शीशे तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। एसओ दिनेश जोशी ने बताया कि 12 जून को आनंद राज जोशी निवासी शिवालिक विहार ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसकी कार का अज्ञात ने शीशा तोड़कर उसमें रखे Rs.1500 रुपये व आधार कार्ड चोरी कर लिया। पूछताछ में पता लगा था कि तीन अन्य वाहनों के भी आरोपी ने शीशे तोड़े। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के निर्देश पर गठित की गई है। एसओ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से एक संदिग्ध की पहचान की गई। शुक्रवार को आरोपी को मधुबन कॉलोनी आरटीओ रोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान दीपू कश्यप निवासी शिव शक्ति विहार, लालडांठ रोड मुखानी के रूप में हुई है। आरोपी के पास से एक काला लेदर बैग, पर्स, एक पीएनबी बैंक की चेकबुक, 11 सौ रुपये नकद व आ...