बलिया, मार्च 12 -- बिल्थरारोड (बलिया), हिन्दुस्तान संवाद। उभांव थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली एक दर्दनाक घटना ने सबको झकझोर दिया है। कार के शीशा में गर्दन दबने से मंगलवार की शाम को डेढ़ साल के मासूम की जान चली गयी। घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया। परिजन रोने-बिलखने लगे। उभांव थाना क्षेत्र के चकिया निवासी रोशन ठाकुर व रवि ठाकुर की कस्बा में जूता-चप्पल की दुकान है। दोनों भाईयों ने नई कार खरीदी थी। इसकी पूजा कराने के लिए वह सोमवार की शाम को चंदाडीह गांव में स्थित मातूजी महरानी मंदिर गये थे। पूजा-पाठ कराकर सभी वापस लौट रहे थे। कार को रवि चला रहे थे। उनकी बगल वाली सीट पर रोशन बैठे हुए थे। जबकि पीछे की सीट पर रवि की पत्नी तथा रोशन का डेढ़ साल का बेटा रेयांश उर्फ कान्हा बैठा हुआ था। बताया जाता है कि चलती कार से रेयांश खिड़की से बाहर झांक ...