फिरोजाबाद, जून 4 -- विवाहिता को कार की खातिर ससुराल में परेशान किया और उसके साथ मारपीट की। उसको भू्खा प्यासा रखा जाने लगा। ससुर ने मौका पाकर उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध किया तो पति और ससुर, सास ने उल्टा उसको मारपीट कर घायल कर दिया। गाड़ी में डालकर मायके में छोड़ गए। कहा कि बिना कार के आई तो जिंदा जला देंगे। थाना एका में एका क्षेत्र निवासी एक विवाहिता ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसकी शादी शैलेंद्र निवासी पारौली जसराना के साथ सन 2024 में हुई थी। मायके वालों ने शादी में सारा सामान दिया लेकिन ससुरालियों को वह रास नहीं आया और शादी के बाद उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। अतिरिक्त दहेज के रूप में कार की मांग शुरू कर दी। मायके वाले देने में असमर्थ थे इसलिए विवाहिता लगातार ससुराल में उत्पीड़न को सहती रही। थाना एका में पति, सास, ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज...