प्रयागराज, जून 1 -- झूंसी, हिन्दुस्तान संवाद। ब्रेजा कार के लिए बहू को घर से निकालने वाले पति सहित सास, जेठ पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आवास विकास योजना तीन की रहने वाली अंशू उर्फ गौरी पुत्री स्व. दीपक की शादी चार साल पहले मुंगरा बादशाहपुर के दीपक कुमार से हुई थी। अंशू का आरोप है कि ब्रेजा गाड़ी व 25 लाख रुपये के लिए उसे ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे। तंग होकर वह मायके आ गई। रिश्तेदारों के पंचायत के बाद फिर ससुराल वाले ले गए लेकिन फिर ब्रेजा कार के लिए परेशान किया जाने लगा। एक दिन उसे घर से निकाल दिया गया। पीड़ित की तहरीर पर पति दीपक, सास उर्मिला तिवारी, जेठ सचिन तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...