मुजफ्फरपुर, जून 11 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मिठनपुरा थाना क्षेत्र के आमगोला माई स्थान मोहल्ला में एक नशेड़ी बेटे ने गाड़ी खरीदने के लिए पांच लाख रुपये नहीं देने पर बुजुर्ग माता-पिता को घर में बंद कर अधमरा कर पीटा। मंगलवार की शाम को दो घंटे तक दोनों को रॉड और डंडे पिटाई करता रहा। पिता खुद को बचाने के लिए टेबल और बेड के नीचे छिपते रहा। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। पिता के सिर पर 17 और माता के सिर पर 32 टांके लगे हैं। बुजुर्ग विजय कुमार साह (70) ने किसी तरह डायल 112 को कॉल कर पूरी स्थिति बताई। तुरंत पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शाम करीब पांच बजे विजय और उसकी पत्नी मंजुला देवी (65) को उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के आते ही नशेड़ी बेटा मनीष कुमार (40) फरार हो गया। देर रात तक मंजुला देवी को होश नहीं आया था। सदर अस्पताल में नग...