हिन्दुस्तान संवाददाता, सितम्बर 14 -- कार की मांग को लेकर शादी के एक महीने बाद ही नवविवाहिता का आगरा में उत्पीड़न शुरू कर दिया। उसकी शादी के बाद पति ने पत्नी के ससुराल में रहते हुए ही चुपके से उसको पागल घोषित करते हुए कोर्ट में तलाक का वाद भी दायर कर दिया। उत्पीड़न से परेशान बेटी ने कहा कि ससुरालीजन कभी भी उसके साथ कोई घटना कर सकते हैं। सिरसागंज पुलिस ने ससुरालियों को थाने बुलाया तो कोई नहीं आया। अब बेटी की हत्या न हो जाए और उत्पीड़न को लेकर ससुरालीजन ससुराल में कोई घटना न कर दें, इसको लेकर सिरसागंज थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना सिरसागंज में मुकेश कुमार निवासी सिरसागंज ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसने अपनी बेटी पूजा की शादी जून 2025 को रजत पुत्र राजनाथ सिंह निवासी जीजी रेजीडेंसी पश्चिमपुरी सिकन्दरा आगरा के साथ की थी...