बुलंदशहर, जून 3 -- कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित आरटीओ कार्यालय के बाहर एक युवक से उसके भाई की कार के रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण कराने का झांसा देकर हजारों रुपये ठग लिए गए। पीड़ित युवक ने कोतवाली देहात में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली देहात में सलेमपुर के गांव याकूबपुर निवासी राजकुमार पुत्र किरनपाल ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें पीड़ित राजकुमार ने बताया है कि उसका भाई आदेश कुमार आर्मी में है, जिसके नाम से एक कार है। 18 फरवरी 2025 को कार के रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण कराने के लिए आरटीओ कार्यालय गया था। वहां पर उससे एक युवक ने अपना नाम अंकित भारद्वाज बताते हुए खुद को गुलावठी के समीपवर्ती गांव का रहने वाला बताया। आरोपी अंकित ने कहा कि वह उसकी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण करा देगा। आरोपी द्वारा अपने मोबाइल नंबर प...