उन्नाव, नवम्बर 23 -- नवाबगंज। अजगैन थाना क्षेत्र के कानपुर लखनऊ हाईवे पार करते समय शनिवार शाम कार के बाइक में टक्कर मारने से वृद्ध जख्मी हो गया। नवाबगंज कस्बा के वार्ड नंबर 9 के रहने वाले 55 वर्षीय रमेश पुत्र नन्हा किसी काम से शनिवार शाम को बाइक से कानपुर लखनऊ हाईवे पर गया था। विकास खंड कार्यालय के पास राजमार्ग पार करने के दौरान कार ने बाइक में ज़ोरदार टक्कर मार दी। हादसे में रमेश घायल हो गया। राहगीरों ने सीएचसी पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए उसे लेकर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...